Follow Us:

कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कीमतों में कटौती, अब 225 रुपये में लगेंगी दोनों डोज

|

डेस्क।। देश भर में 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र वालों को निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इससे एक दिन पहले शनिवार को कोरोना वैक्सीन की कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कीमतों में कटौती की गई है।

अब ये दोनों वैक्सीन 225 रुपये में उपलब्ध होंगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से कम करके 225 रुपये करने का फैसला किया है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने कहा है कि “हमने निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सिन की कीमत 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है।”

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि प्राइवेट सेंटर्स पर 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड -19 की बूस्टर/प्रीकॉशन डोज उपलब्ध होगी। बूस्टर डोज उन्हीं लोगों को लगाई जाएगी जिन्होंने पहील और दूसरी डोज लगा ली हो।