केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार देर शाम को गसोता महादेव मंदिर के पास लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौ सदन का लोकार्पण किया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि गसोता महादेव परिसर में बनी गौ सदन केवल पांच महीनो में ही तैयार की गई है। इस गौ सदन में 200 पशुओं को रखा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार और विशेषकर ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर बधाई के पात्र हैं। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरी में गौ सेंक्चुरी की स्थापना की गई है, जिसमें सैकड़ों बेसहारा पशुओं को खुला वातावरण एवं छत मुहैया करवाई गई है।
वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वीरभद्र सिंह सरकार के समय में कोर्ट के हर बार निर्देश आते थे लेकिन सरकार धरातल परकुछ नहीं करती थी । लेकिन 2017 में हुई पशु गणना में 36000 आंकडा सामने आया था जो कि आज 20000 गउओं को गौ सदनों में पहुंचाया है।