देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। एक हफ्ते में गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्ली में 26% तक मामले बढ़ चुके हैं। गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों में स्टूडेंट्स और टीचर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बुधवार यानी 13 अप्रैल को नए मामले सामने आने के बाद नोएडा और गाजियाबाद के 6 प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 26 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस वजह से 18 अप्रैल तक 5 स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
नोएडा में इससे पहले सोमवार को एक ही स्कूल के 13 स्टूडेंट्स और 3 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें सभी बच्चों की उम्र 8 से 18 साल बताई जा रही है। सबसे पहले संक्रमित होने वाले स्टूडेंट ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी।