Follow Us:

वैष्णो देवी की यात्रा होगी और आसान, कटरा से अर्धकुंवारी तक रोपवे का प्रस्ताव मंजूर

डेस्क |

माता वैष्णो देवी यात्रा को आसान बनाने के लिए कटरा से अर्धकुंवारी के बीच रोपवे बनाने के बहुप्रतीक्षित प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दे दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 69वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद थे।

प्रस्ताव के अनुसार कटरा से अर्धकुंवारी के बीच 1281.20 मीटर लंबे रोपवे का निर्माण किया जाएगा जिसकी ऊंचाई अधिकतम 590.75 मीटर तक होगी। इसके जरिए प्रति घंटे एक तरफ 1500 यात्रियों को ले जाना संभव होगा और केबिन कैपिसिटी 8 यात्रियों की होगी। इसके निर्माण पर करीब 94.23 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। राइट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि प्रति यात्री आने जाने का शुल्क 200 रुपये रखा जाता है तो 63 फीसदी संचालनात्मक लागत वसूल हो सकती है।

बोर्ड सदस्य शर्मा ने कहा कि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर आगे का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि नई सुविधाओं से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दुनियाभर के तीर्थयात्रियों की अत्याधुनिक सुविधाओं तक पहुंच हो और स्थानीय अर्थव्यवस्था तथा तीर्थयात्रा के बीच संबंध और मजबूत हो।

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा के लिए निर्धारित समय-सीमा के भीतर भक्तों के लिए स्काईवॉक, नए दुर्गा भवन और आध्यात्मिक थीम पार्क जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही हैं। सिन्हा ने कहा कि पवित्र मंदिर में भारत और विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।