दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों का ग्राफ फिर ऊपर जा रहा है। पिछले 24 घंटों में, यानी बुधवार को 299 मामले सामने आए। इससे पहले, इतने ज्यादा मामलों का पता 4 मार्च को चला था जब 302 केस दर्ज हुए थे।
हालांकि तब का आंकड़ा 47,738 टेस्ट्स में से था जबकि बुधवार के 299 मामले 12,022 सैंपल्स में से मिले हैं। मतलब पॉजिटिविटी रेट 2.49% रहा जो कि दिल्ली में पिछले करीब तीन महीनों में सबसे ज्यादा है। एक दिन पहले, मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 1.71% था।