डेस्क। अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने चरणजीत सिंह चन्नी से 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि उनसे उनके भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के साथ संबधों के बारे में पूछताछ की गई है, जिसे एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
वहीं इस मामले पर चन्नी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे खनन मामले के संबंध में ईडी द्वारा बुलाया गया था। मैंने अपनी जानकारी के अनुसार उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इस मामले में एक चालान पहले ही ईडी द्वारा अदालत में प्रस्तुत किया जा चुका है। अधिकारियों ने मुझे फिर से आने के लिए नहीं कहा है।
Former Punjab CM Charanjit Singh Channi was today questioned by ED for over five hours in connection with an alleged illegal sand mining case. He was questioned in connection with his relationship with his nephew Bhupinder Singh Honey, who was arrested by the agency: ED officials pic.twitter.com/GY4bupuVC4
— ANI (@ANI) April 14, 2022
चन्नी पर लगे करोड़ों की कमाई के आरोप
आपको बता दें कि पूर्व सीएम चन्नी पर सीएम रहते हुए अवैध रेत खनन और अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से करोड़ों रुपये की कमाई करने के आरोप हैं। अवैध खनन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे और उसके सहयोगी के खिलाफ अदालत ईडी ने हाल में चार्जशीट दाखिल की थी। ईडी ने हनी को 3 और 4 फरवरी की दरमियान रात को गिरफ्तार किया था।
आरोप है कि भूपिंदर सिंह हनी और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की है। इससे पहले 18-19 जनवरी को ईडी की छापेमारी में हनी के घर से करीब 7.9 करोड़ रुपये कैश मिला था। हनी के सहयोगी संदीप कुमार के ठिकाने से दो करोड़ रुपये मिले थे।