Follow Us:

कृत्रिम टांग के साथ एशियन पैरालंपिक में दौड़ेगा हिमाचल का लाल ‘अजय कुमार’

डेस्क |

सेना की डोगरा यूनिट में सेवाएं दे रहे मंडी जिला के नगवाईं के हवलादर अजय कुमार चीन में होने जा रही एशियन पैरालंपिक में भाग लेंने जा रहे हैं। अजय कुमार कृत्रिम टांग के साथ 400 और 200 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले अजय ने 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप जो कि भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी उसमें 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 200 मीटर में रजत पदक जीत कर अपनी युनिट और हिमाचल का नाम रोशन किया है।

देश की रक्षा करते हुए गंवाई टांग

बता दें कि अजय कुमार मौजूदा समय में 12 डोगरा युनिट के जवान है। मई 2017 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान लैंडमाइन की चपेट में आकर वह घायल हो गए थे जिसके बाद उनका एक पैर काटना पड़ा। इसके बाद अजय को आर्मी अस्पताल पुणे में कृत्रिम टांग लगी।

देश की सेवा के दौरान अपनी टांग गंवाने के बाद भी अजय का हौंसला नहीं डगमगाया। अजय ने कृत्रिम टांग के साथ ही दौड़ का अभ्यास शुरू किया और अब वे अपनी इसी मेहनते के बल पर  एशियन पैरालंपिक में भाग लेने जा रहे हैं। अजय कुमार के पिता चुन्नी लाल भी भारतीय सेना में सवाएं दे चुके हैं।

करगिल होरो ने अजय को किया सम्मानित

कारगिल हीरो और मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने अपने निवास पर हवलदार अजय का टोपी और मफलर पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हवलदार अजय एक बहादुर सिपाही हैं, जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा कि आज अजय देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है, जिसके लिए सभी को उन पर गर्व है।