Follow Us:

मुफ्त वाली घोषणा पर घिरी जयराम सरकार, AAP और कांग्रेस ने उठाए सवाल

डेस्क |

हिमाचल दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई तीन बड़ी घोषणाओं पर कांग्रेस और AAP ने प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने बीजेपी की घोषणाओं को चुनावी स्टंट करार दिया है तो वहीं दूसरी तरफ AAP इसे केजरीवाल की योजनाओं की नकल करने के आरोप लगाए हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी AAP से डरी हुई है। उनके मन में हार का खौफ फैल गया है। चुनाव के डर से भाजपा ने ये घोषणाएं की हैं। चुनाव के बाद यदि दोबारा भाजपा की सरकार आ गई तो इन घोषणाओं को वापस ले लेगी।

सिसोदिया ने कहा कि देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है इन्होंने बीजली, बस किराया और हर चीज महंगी की है। मैं हिमाचल की जनता से कहता हूं की बीजेपी के झांसे में न आएं और AAP को ही वोट दें और आम पार्टी की ही सरकार बनाना। AAP के चुनाव लड़ने के ऐलान से ही बीजेपी इतनी घबरा गई है और AAP के चुनाव लड़ने के नाम से ही हिमाचल में चीजें सस्ती होंने लगी हैं तो सोचो AAP की सरकार बनने पर हिमाचल में जनता को कितना फायदा होगा।

वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने सरकार को घेरते हुए कहा कि चार साल तक सरकार सोई रही और चुनाव के समय बिना बजट के मुख्यमंत्री लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं। मंहगाई को लेकर सरकार अब भी चुप है जबकि जनता मंहगाई के बोझ के तले पीस रही है। हिमाचल प्रदेश के लोग समझदार हैं और मुफ्त में कुछ भी नहीं लेना चाहते। सरकार पहले ही 70 हज़ार कारोड़ के कर्ज में डूबा है । ऐसे में सरकार कैसे अपनी इन घोषणाओं को पूरा करेगी।