Follow Us:

हिमाचल में हेली टैक्सी का सफर हुआ महंगा, चंडीगढ़ से धर्मशाला का 336 रुपये बढ़ा किराया

डेस्क |

डेस्क।

पर्यटन सीजन शुरू होते ही हेली टैक्सी कंपनी ने पर्यटकों को झटका दिया है। कंपनी ने चंडीगढ़, धर्मशाला, मंडी और कुल्लू के लिए हेली टैक्सी के किराए में 96 रुपये से लेकर 336 रुपये तक प्रति व्यक्ति बढ़ोतरी कर दी है।

चंडीगढ़ से धर्मशाला के बीच 336 रुपये और चंडीगढ़ से कुल्लू के बीच का प्रति सवारी किराया 320 रुपये तक बढ़ गया है। शिमला-चंडीगढ़, मंडी-धर्मशाला और शिमला-मंडी के बीच का हवाई सफर 112 रुपये तक महंगा हुआ है। मंडी-कुल्लू और शिमला से रामपुर के बीच 96 रुपये प्रति सवारी किराया बढ़ा है।

चंडीगढ़ से धर्मशाला का हवाई सफर शिमला और मंडी होकर होता है। इसी तरह चंडीगढ़ से कुल्लू का हवाई सफर शिमला और मंडी से होकर होता है। इस कारण इनके किराये में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। शेष राशि जीएसटी के कारण बढ़ी है।

इस बढ़ोतरी के साथ अब कुल्लू से चंडीगढ़ का किराया 6500 रुपये से बढ़कर 6820 रुपये हो गया है। इसी तरही चंडीगढ़ शिमला का 3665 रुपये से बढ़कर 3777 रुपये, चंडीगढ़ धर्मशाला का 5700 रुपये से 6036 रुपये, शिमला से मंडी 3665 रुपये से 3777 रुपये, मंडी से धर्मशाला 3665 रुपये से 3777 रुपये, मंडी-कुल्लू 3155 रुपये से बढ़कर 3251 और शिमला से रामपुर का किराया 3155 रुपये से बढ़कर 3251 रुपये हो गया है।

बता दें कि शिमला से चंडीगढ़ और शिमला से मंडी के बीच सप्ताह में छह दिन हेली टैक्सी सेवा दी जा रही है। रविवार को छोड़कर शेष सभी दिनों में बुकिंग करवाई जा सकती है। चंडीगढ़ से धर्मशाला, धर्मशाला से मंडी, शिमला से रामपुर के बीच मंगलवार, बुधवार और वीरवार को हेली टैक्सी की उड़ान होती है। चंडीगढ़ से कुल्लू और मंडी से कुल्लू के बीच सोमवार, शुक्रवार और शनिवार के बीच हेली टैक्सी सेवा चलती है।