आज एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है. जो कि बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है. बिहार के बोचहां में जहां आरजेडी के कैंडिडेट अमर पासवान ने जीत हासिल कर ली है, वहीं बंगाल में टीएमसी आगे दिख रही है. TMC के बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वो पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनकी जीत होगी ‘क्योंकि बंगाल की जनता दीदी के साथ है.’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बोचहां की जीत पर कहा कि ‘बिहार के बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.’
वहीं, बंगाल उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बनाती दिख रही है. जहां आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा आगे चल रहे हैं. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी बढ़त बना रखी है. जबकि लेफ्ट की उम्मीदवार सायरा शाह हलीम बालीगंज सीट से दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
दोपहर 1 बजे के आसपास आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा 1 लाख 35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे थे. वहीं, दोपहर 1 बजे के बाद 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 15,386 वोटों से आगे थे. आसनसोल में सात विधानसभा इलाकों में पांच विधानसभा से तृणमूल लीड कर रही थी. कुलटी और आसनसोल से आगे चल रही बीजेपी से भी तृणमूल आगे निकल गई. बाकी के पाण्डेश्वर, रानीगंज, जामुड़िया, बराबनी और आसनसोल नॉर्थ से भी टीएमसी आगे है.