डेस्क।
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी बैठक में शामिल हुए। बैठके के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने एक प्रेजेंटेशन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और बड़े नेताओं के सामने पेश की। इस प्रेजेंटेशन पर समीक्षा टीम बनाई जाएगी, जो अंतिम फैसले के लिए पार्टी अध्यक्ष को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने प्रशांत किशोर से कहा है कि वो सलाहकार के तौर पर भूमिका निभाने की बजाय पार्टी में शामिल होकर काम करें। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस में शामिल होने को लेकर इच्छा जताई है और पार्टी की कमजोरियों और उन्हें दूर करने के उपायों को लेकर एक प्रजेंटेशन पार्टी के समक्ष दिया। इसमें कांग्रेस द्वारा अगले लोकसभा चुनाव में 2024 सीटों पर ध्यान केंद्रित करने जैसी बातें हैं।