फोर्टिस कांगड़ा में अब गरीब तबके के लोग भी अपना इलाज करवा सकेंगे। क्योंकि अब यहां सरकार द्वारा जारी आयुषमान भारत और हिमकेयर कार्ड के जरिए इलाज की सुविधा शुरू की गई है। अब लोग इन कार्ड के जरिए फोर्टिस कांगड़ा में निशुल्क उपचार सेवाओं को लाभ उठा सकेंगे। सोमवार को डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल और उपमंडलाधिकारी कांगड़ा अरुण कुमार ने इस योजना का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि फोर्टिस स्पताल कांगड़ा, जो कि अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए जाना जाता है, वहां पर अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना उपचार करवा सकता है। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के निदेशक अमन सोलोमन एवं चिकित्सा उपाधिक्षक डॉ. कर्नल परमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आयुष्मान भारत एवं हिमकेयर योजना का लाभ अभी कार्डियोलॉजी एवं ऑर्थो के मरीज ही उठा सकते हैं।