अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने स्कूल और ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया है। यहां मंगलवार सुबह काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक स्कूल के पास एक के बाद एक 3 ब्लास्ट हुए। आतंकियों के इन हमलों में 25 के करीब बच्चों के मारे जाने की खबर है जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
पहला धमाका एजुकेशलन सेंटर के पास हुआ, दूसरा धमाका अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने हुआ। जिस समय ये धमाका हुआ उस समय छात्र स्कूल से बाहर निकल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। उनमें से दो ने बम विस्फोट किए हैं।