राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। जिसके तहत सड़क किनारे हुए निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी इलाके में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की थी। इस दौरान मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां से नगर निगम को मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।
सुप्रीम कोर्ट में अभी तक दो याचिकाए दाखिल की गई है। जिसमें पहली याचिका यूपी, एमपी समेत देश के अन्य राज्यों को लेकर हैं, जहां हिंसा की घटना के बाद कई लोगों के घर, दुकानों आदि पर बुलडोजर चला। इसके अलावा दूसरी याचिका जहांगीरपुरी में एमसीडी के खिलाफ दायर की गई है। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया यानि अभी कुछ दिनों वहां पर बुलडोजर पर ब्रेक लगा रहेगा।