कोरोना संक्रमण भले ही तेज हो रहा हो, लेकिन अधिकतर मरीजों में मामूली लक्षण दिख रहे हैं। 99 पर्सेंट से ज्यादा संक्रमितों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। 2 महीने बाद रविवार को सबसे ज्यादा 331 कोरोना संक्रमित मिले। अब एक्टिव मरीज 1261 हो चुके हैं। इनमें से सिर्फ 12 मरीजों को ही अब तक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 5 दिनों से रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। संक्रमण की दर अब 9.45 पर्सेंट पर पहुंच चुकी है। एक दिन में एक पर्सेंट की इसमें बढ़ोतरी से चिंता बढ़ी है।
कहा जा रहा है कि इसी रफ्तार से कोरोना संक्रमित मिलते रहे तो जल्द ही कुछ और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। अभी 1249 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को 3503 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 2420 आरटीपीसीआर व 1083 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए।
फिलहाल 1297 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 5 दिनों से रोजाना 200 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। अब तक 2 लाख 64 हजार 204 लोग संक्रमित हो चुके है और 2 लाख 61 हजार 936 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।