लाहौल-स्पीति के कोकसर में लापता हुए दोनों पर्यटकों को रेस्क्यू कर दिया गया है। दोनों पर्यटक रविवार सुबह एक टैक्सी के माध्यम से आए थे। फिर कोकसर में यह गाड़ी से उतरकर पैदल ही दोनों घूमने के लिए चले गए। काफी समय बीत जाने के बाद जब वापस नहीं आए तो टैक्सी चालक ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। काफी देर तक ढूंढने के बाद भी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद इन पर्यटकों ने यहां की एक मोबाइल सिम ली हुई थी जब उसकी कॉल लोकेशन ट्रेस की गई तो देर रात को मनाली के पंचायत भवन में आई।
प्रशासन ने संपर्क किया तो दोनों पर्यटकों ने बताया कि जिस जगह पर गाड़ी पार्क की थी उस जगह से पैदल काफी दूर निकल गए तो वापस में वो टैक्सी नहीं मिल सकी। इसके बाद लिफ्ट लेकर मनाली पहुंच गए थे। जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया दोनों पर्यटक उत्तरप्रदेश संबंध रखते है। यह घूमने निकल गए थे वापस में टैक्सी नहीं मिली और अन्य टैक्सी करके कोकसर से मनाली चले गए थे। मेरा सभी पर्यटकों से अनुरोध ऐसे सुनसान स्थानों पर न जाएं । इसके साथ ही टैक्सी चालक भी पर्यटकों को ऐसे स्थानों पर न जाने के जागरूक करें।