कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देश में अब 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए दो टीकों को चुना गया है। 6 साल से 12 साल तक के बच्चों को Covaxin और 5 साल से 12 साल के बच्चों के लिए Corbevax लगाई जाएगी।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इन वैक्सीन के प्रतिबंधित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। वहीं, 12 साल से ऊपर के बच्चों को ZyCov-D की 2 डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिली है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों का टीकाकरण कब से और कहां से शुरू होगा।
आपको बता दें, फिलहाल कॉर्बेवैक्स वैक्सीन 12-14 साल के बच्चों को दी जा रही है। इस साल 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। उन्हें कोवैक्सिन की डोज देने का फैसला हुआ था। हालांकि, बाद में 16 मार्च से इस अभियान का विस्तार बढ़ा दिया गया, जिसमें 12-14 साल बच्चों को शामिल किया गया, उन्हें कॉर्बेवैक्स दी जाने लगी।