Follow Us:

28 अप्रैल को मौसम बदलेगा करवट, 5 जिलों के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी

डेस्क |

डेस्क। हिमाचल प्रदेश में 28 अप्रैल से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने 28 से 30 अप्रैल तक 5 जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और किन्नौर में आंधी चलने और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बुधवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन कल गुरुवार से मौसम में बदलाव हो सकता है।

प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने से गर्मी के साथ सूखे से भी कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बारिश होने पर ही जंगल की आग शांत होने की उम्‍मीद है, जबकि गर्मी से भी राहत मिलेगी। हालांकि इस बेमौसमी बारिश की किसानों की मार पड़ सकती है। क्योंकि मौजूदा वक़्त में किसान फसल की कटाई में लगे हैं और अगर अब बारिश होती है तो उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।