मंडी: सुंदरनगर के सलापड़ निवासी कुलदीप गुप्ता को क्रिकेट के शौक ने महज चार घंटों में ही करोड़पति बना डाला। दरअसल इन दिनों IPL चल रहा है। क्रिकेट के दिवाने ऑनलाइन ऐप पर अपनी टीम बनाकर दांव लगाते हैं और यदि उनकी बनाई टीम टॉप पर रहती है तो उन्हें करोड़ों की राशि ईनाम के तौर पर मिलती है। सलापड़ के कुलदीप गुप्ता ने भी माय सर्कल इलेवन पर पंजाब और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में अपनी टीम बनाई। इसमें प्रथम पुरस्कार एक करोड़ रूपये का था। कुलदीप की ही तरह लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने अपना दांव लगाया था लेकिन कुलदीप की बनाई टीम पहले स्थान पर रही और कुलदीप गुप्ता एक करोड़ की राशि जीतने में सफल रहा।
कुलदीप गुत्पा ने बताया कि वे करियाना और बर्तन की छोटी सी दुकान चलाते हैं। अक्सर वे दोस्तों को माय सर्कल इलेवन पर टीम बनाते और दांव लगाते देखा करते थे। कुलदीप ने बताया कि उसने भी 4 दिन पहले अपने मोबाइल में माय सर्कल इलेवन ऐप को डाउनलोड किया और शुक्रवार को मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 49 रुपये लगाकर अपनी टीम बनाई।
हालांकि उन्होंने चार घंटे का ये मैच देखा भी नहीं लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में उसने अपने मोबाइल पर नजर बनाए रखी थी। जैसे ही उसकी रैंक पहले नंबर पर आया तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। कुलदीप ने बताया कि वे इस जीती हुई राशि से अपने व्यापार को और आगे बढ़ाएंगे।