हमीरपुर: सुजानपुर में अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस मौके पर सुक्खू ने कहा कि हमें जो चुनौती भाजपा डबल इंजन की सरकार से मिलेगी उसे अवसर में बदलने का दायित्व पूरी कांग्रेस टीम मिलकर निभाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई विचारधारा या व्यक्ति हाथ के निशान से बड़ा नहीं है। सिर्फ पार्टी बड़ी है और उसकी विचारधार बड़ी है। चालीस साल बाद कांग्रेस में नई लीडरशिप के साथ व्यवस्था आ रही है इससे पूरे प्रदेश को लाभ मिलेगा। सुक्खू ने कहा कि हम सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं आ रहे बल्कि व्यवस्था परिवर्त के लिए आ रहे हैं। सुक्खू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप हमें एक मौका दें हम सभी का सम्मान करेंगे।
सुक्खू ने कहा कि शिमला के चौड़ा मैदान में पांच मई को विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें कांग्रेस एकजुटता का परिचय देगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस टीम को एकजुट करने के लिए काम किया जा रहा है। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं रही है। प्रदेश में 90 फीसदी कांग्रेस एकजुट है बाकी बचे हुए लोगों को भी एक छत के नीचे लाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।