जसबीर कुमार, हमीरपुर।
दिल्ली में AAP के विधायक और हिमाचल चुनाव के सह प्रभारी अजय दत्त शर्मा हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों में गुटबाजी चल रही है। इस गुटबाजी से नेता काफी परेशान हैं। ऐसे निराश और हताश नेताओं को विकल्प के तौर पर AAP मिल गई है। यही वजह है कि बहुत से नेता अपनी पार्टियों को छोड़ AAP में शामिल हो रहे हैं।
हिमाचल सह चुनाव प्रभारी अजय दत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली में AAP ने कर्जा भी खत्म कर दिया है और दिल्ली में लोगों को हर प्रकार की सहूलियतें दी हैं। उन्होंने कहा कि बजट को इमानदारी से लेागों पर खर्च किया जा रहा है। बाकी प्रदेशों की सरकारें लोगों के अधिकारों को मार कर भ्रष्टाचार कर रही हैं जिसके चलते लोग अब AAP को पंसद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर AAP का मॉडल खराब है तो जयराम ठाकुर ने हिमाचल में क्यों इसकी नकल मारकर अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
अजय दत्त शर्मा ने कहा कि पंजाब के अंदर हो रहे खराब माहौल को लेकर बीजेपी अकाली दल और कांग्रेस के लोगों ने सबकुछ किया है। उन्होंने कहा कि साजिशें करने में बीजेपी और कांग्रेस माहिर है और AAP शांतिप्रिय ढंग से काम कर रही है। पंजाब में मुख्यंमंत्री के द्वारा बढ़िया काम किया जा रहा है जिससे पंजाब में भ्रष्टाचार भी जीरो पर पहुंचा दिया है।