Follow Us:

बजट 2018: 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख का मेडिकल बीमा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केंद्र की मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में ग़रीब और किसानों के लिए विशेष तोहफा दिया है। संसद की लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हेल्थ सेक्टर में देश के नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया। बजट के मुताबिक अब 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष मेडिकल बीमा दिया जाएगा।

सरकार इस पहल के बाद यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की दिशा में आगे बढ़ेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर यह योजना सफल रहती है तो इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। फिलहाल, सरकार की तरफ से 30 हजार रुपये का बीमा कवर दिया जाता है। लेकिन, मोदी सरकार ने हेल्थ केयर को एक नई ऊंचाई देने का ऐलान किया है। नई हेल्थ बीमा पॉलिसी नेशनल हेल्थ मिशन के तहत दी जाएगी। 

सरकार ने ऐलान किया है कि गरीब तबके का इलाज मुफ्त में होगा और उनके बिल का भुगतान सरकार करेगी।

इसके अलावा टीबी के मरीजों को मदद देने के लिए केन्द्र सरकार वित्तीय व्यवस्था कर रही है। टीबी के मरीजों को प्रति माह 500 रुपये दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।