सेब बागबानों को तीन साल बाद भी मेहनत की कमाई के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आढ़तियों के पास बागवानों की करोड़ो की पेमेंट फंसी है जिसे दिलाने में सरकार भी नाकाम रही है। बागवानों ने सरकार से मांग की है कि इसके लिए एपीएमसी एक्ट में ठोस प्रावधान किए जांए ताकि बागवानों को सेब की पेमेंट समय पर मिले। ऐसा न करने पर बागवानों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
सयुंक्त किसान मंच के सदस्य कुलदीप शर्मा ने कहा कि सेब बागवान आढ़तियों की मनमानी से परेशान हैं। 2017 से बागबानों के लाखों रुपये की अदायगी आढ़तियों ने नहीं की है। ऐसे में बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया था लेकिन वह एसआईटी भी कुछ नहीं कर पाई है। हर वर्ष बागवानों के साथ धोखा होता है। सरकार एपीएमसी एक्ट को लागू करे जिससे उन्हें नकद भुगतान मिल सके। उन्होंने कहा कि बागवान इस समस्या को लेकर सेब सीजन से पहले सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।