वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को आम बजट में किसानों के लिए ख़ास घोषणाएं कीं। जेटली ने मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट को पेश करते हुए, ये प्रमुख घोषणाएं कीं-
- किसानों को उत्पादन का डेढ़ गुना लाभ मिलेगा
- सभी फसलों पर तय होगी एमएसपी
- किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो
- 2016-17 में 275 मीट्रिक टन खाद्यान्न और 300 मीट्रिक टन फलों और सब्जियां पैदा हुईं
- सभी खरीफ की फसलों का मूल्य लागत से डेढ़ गुना करने की घोषणा
आयोग तय करेगा किसानों की फसल के दाम
- नीति आयोग केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर किसानों को फसल के उचित दाम दिलाएगा
- सभी मंत्रालयों के अधिकारियों को शामिल कर उर्वरकों के इस्तेमाल और मौसम के अनुमान और निर्यात को लेकर अहम फैसले किए जाएंगे
- भीम एप के जरिए किसानों को सीधे फसल बिक्री की जानकारी दी जाएगी
- दूरस्थ किसानों के घरों को सड़कों से जोड़कर फसल को बिक्री केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा
संस्थागत लोन 11 लाख रुपये
- कृषि क्षेत्र के लिए 2018-19 में संस्थागत ऋण बढ़ाकर 11 लाख रुपये किया जाएगा
- ग्राउंड वॉटर इरिगेशन में हर खेत को पानी देने का लक्ष्य
- सिंचाई के लिए 1600 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं