Follow Us:

सीएम ने की सदन के खालिस्तानी झंडे लगाने की निंदा, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

डेस्क |

डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा परिसर के गेट पर शनिवार रात को अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने वाली कायरतापूर्ण घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया कि इस विधानसभा परिसर में केवल शीतकालीन सत्र आयोजित होता है। ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है। उन्होंने इस घटना की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और त्वरित जांच होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन के बाहर शनिवार को मुख्य सड़क के साथ गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए। झंडे लगाने के साथ-साथ गुरमुखी में हरे रंग से दीवार पर लिखा भी। जैसे ही सुबह लोग सो कर उठे तो यहां से गुजरते हुए देखा कि विधानसभा परिसर के द्वार पर खालिस्तान का झंडा लगाया हुआ है।

आसपास लोगों को सूचित किया गया और उसके बाद तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने शरारत की है और पुलिस ऐसे व्यक्ति की तलाश करने में जुट गई है।