कुल्लू जिला में चरस तस्करी का धंधा चरम पर हैं। शुक्रवार को कुल्लू पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में करीब 4 किलो चरस बरामद की है। पहले मामले में बंजार से पुलिस ने निवासी ब्रैहिण महेंद्र सिंह के पास 2 किलो 50 ग्राम चरस पकड़ी, जबकि दूसरे मामले में पतलीकूहल से पुलिस ने सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है जिसके पास करीब पौना किलो चरस मिली है।
इसके अलावा तीसरा मामला कुल्लू के अखाड़ा का है जहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके 1 किलो 231 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।