Follow Us:

हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी BSNL फाइबर नेट की सुविधा, सरकार ने जारी किया बजट

आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश के 548 ग्रामीण क्षेत्रों में BSNL भारत नेट के तहत काम किया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को दूरसंचार की सुविधा मिल सके।

जसबीर कुमार |

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक दूर संचार परिमंडल जसविन्द्र सिंह सहोता ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए BSNL के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश के 548 ग्रामीण क्षेत्रों में BSNL भारत नेट के तहत काम किया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को दूरसंचार की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि BSNL के द्वारा फाइबर पर पूरा फोकस किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बीएसएनएल फाइबर को हर घर तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा।

मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि तीन हजार करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान सभी राज्यों के लिए किया गया है। इसके तहत ही हिमाचल प्रदेश के भी 548 गांवों के लिए बेहतर सेवाएं देने के लिए पैसे खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश के चंबा, पांगी, लाहौल स्पीति के अलावा हमीरपुर के कुछ क्षेत्रों के लिए भी तीन करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर केन्द्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा है। जिसे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

जसविन्द्र सिंह सहोता ने कहा कि हमीरपुर एसएसए की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि फाइबर पर फोकस किया जाए और पूरे साल में 135 प्रतिशत ग्रोथ करके 33 हजार कनेक्शन बांटे गए हैं। हमीरपुर में ही अकेले छह हजार करीब कनेक्शन बांटे गए हैं।