Follow Us:

धर्मशाला में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन, केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने पर हुई चर्चा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से बुधवार को पत्र सूचना कार्यालय शिमला द्वारा धर्मशाला में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

|

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से बुधवार को पत्र सूचना कार्यालय शिमला द्वारा धर्मशाला में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के बारे में चर्चा की गई।

कार्यक्रम में एडीजी राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य तोर पर हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एडीसी गन्धर्वा राठौर पहुंची थी। इस दौरान सभी मीडिया संस्थानों से आए रिपोर्टर व फ़ोटो ग्राफर्स के साथ केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई व उन्हें उन योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया ।

एडीजी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के हर जिले में इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिससे केंद्र सरकार की हर योजना से मिल रहे लाभ व सब्सिडी की जानकारी हर नागरिक तक पहुंच सके। उन्होंने मीडिया के साथियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी आम जनता तक केंद्र सरकार ही हर योजना को पहुंचाए ताकि हर वर्ग योजनाओं के लाभान्वित हो सके।