चुनाव 2022

योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी कहेगी तो वो गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर आजाद पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी के साथ समझौते की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि सपा उन्हें उतने सीटें नहीं दे रही है, जितने की उन्होंने मांगी थीं. अब उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी अब उन्हें 100 सीटें दो तो भी उनसे समझौता नहीं करेगी.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसे 100 सीट भी देगी तब भी वह उसके साथ गठबंधन नहीं करेगी. आजाद ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी से बात नहीं बनने के बाद यह फैसला लिया है. आजाद ने इस अवसर पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी कहेगी तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं. बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार बनाया है. पहले उनके अयोध्या या मथुरा से चुनाव लड़ने की खबरें थीं. लेकिन बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर शहर से टिकट देने की घोषणा कर चर्चाओं पर विराम लगा दिया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सीटों पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता और संगठन है. चंद्रशेखर आजाद ने बिना नाम लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पहले 25 सीट देने का उनसे वादा किया गया था. उसके बाद उनकी पार्टी के साथ छल किया गया. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अब अगर समाजवादी पार्टी उनको 100 सीट भी देगी तो भी उनके साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को रोकने के लिए चुनाव के बाद भी पार्टियों की मदद करेंगे.

आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जिनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी उनके सामने प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इस अवसर पर आजाद ने 30-32 सीटों के नाम बताए और कहा कि इन सीटों पर हमारी पार्टी के लड़ने की बात हुई थी, लेकिन बाद में हमारे साथ छल हो गया. अब उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर लड़ेगी.

Samachar First

Recent Posts

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

3 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

3 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

3 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

3 hours ago

डीसी ने मुल्थान में प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, प्रबंधन को दिए निर्देश

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को मुल्थान में पन बिजली परियोजना से प्रभावित क्षेत्र का…

4 hours ago

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

19 hours ago