चुनाव 2022

रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का इस्तीफा, बीजेपी से मिल सकता है टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नवंबर 2021 में ही रायबरेली सदर से पार्टी की फायर ब्रांड विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस को झटका दिया था और भाजपा का दामन थामा था. अदिति ने कांग्रेस की प्राइमरी सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि भाजपा रायबरेली सदर सीट से ही अदिति सिंह को टिकट दे सकती है.

अदिति सिंह ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख अपने इस्तीफे की सूचना दी. वहीं, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी के नाम पत्र लिख अदिति सिंह ने प्राथमिक सदस्तया से इस्तीफा दिया. अदिति ने यह इस्तीफा 19 जनवरी की तारीख में दिया है. बता दें कि अदिति सिंह काफी समय पहले से कांग्रेस पर हमलावर रही हैं. इससे पहले लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस की तरफ से मजदूरों को लाने के लिए की गई बसों की व्यवस्था पर भी उन्होंने निशाना साधा था.

अदिति सिंह 2017 में रायबरेली की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं. लेकिन बाद में उनके कांग्रेस से रिश्ते तल्ख हो गए. उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी से काफी नजदीकी थी. वो अक्सर कांग्रेस की नीतियों के विरुद्ध बीजेपी सरकार के कामकाज की तारीफ करती नजर आती थीं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का समर्थन किया था. इससे कांग्रेस को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. कांग्रेस ने अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के यहां अपील की थी. लेकिन उसकी अर्जी खारिज कर दी गई.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.

Samachar First

Recent Posts

विरासत भी और विकास भी यह हैं मोदी सरकार की गारंटी: कंगना रंनौत

विरासत भी और विकास भी यह हैं मोदी सरकार की गारंटी, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद जन जागरण…

1 hour ago

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी…

2 hours ago

लाहौल स्पीति के नीलदा पीक के लिए 7 सदस्यीय पर्वतारोहित रवाना

स्पीति के  6303 मीटर की ऊंचाई  चाउ चाउ कांग नीलदा पीक के लिए 7 सदस्यीय…

4 hours ago

4 जून को इंडी गठबंधन काकुनबा होगा धराशायी: बिंदल

4 जून को इंडी गठबंधन काकुनबा होगा धराशायी: बिंदल इंडी गठनबंदन का वैचारिक दिवालियेपन के…

6 hours ago

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा पारदर्शी, निष्पक्ष और…

8 hours ago

मूमता में मतदाताओं को किया जागरूक

नगरोटा उपमंडल के मूमता पंचायत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोक संगीत…

8 hours ago