Follow Us:

सीएम चेहरा घोषित होने के बाद नैना देवी के दर पर चन्नी, जीत के लिए की प्रार्थना

मृत्युंजय पुरी |

पंजाब और हिमाचल के दोनों धार्मिक स्थल श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैना देवी पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने के बाद रोप-वे से जोड़े जाएंगे. यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने माता नैना देवी के दरबार में पूजा अर्चना करने के दौरान कही. उन्होंने माता के दरबार में अपनी भेंट अर्पित करते हुए कहा माता जी के आशीर्वाद से उन्हें मुख्यमंत्री का प्रत्याशी घोषित किया गया है और वह प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद माता जी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं.

चन्नी ने कहा मां का आशीर्वाद प्राप्त किया है और एक कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए मां से प्रार्थना की है. पंजाबी में नवजोत सिंह सिद्धू और उनके बीच में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बारे में जब पत्रकारों ने एक प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि माता के दरबार में सिर्फ धार्मिक बातें होंगी. राजनीति की बात नहीं करेंगे.