Follow Us:

सीएम शिवराज ने माना चुनाव में बीजेपी को मुश्किल, कांग्रेस दे रही टक्कर!

डेस्क |

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है और नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में बात कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान की बात सुनकर कांग्रेस समर्थक काफी खुश हैं और वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान एक शख्स से बात करते दिख रहे हैं. इस दौरान वह शख्स शिवराज सिंह से विधान सभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति के बारे में सवाल करता है. इस पर शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, ‘मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी बीजेपी है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है’.

शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस खुश हो गई है और इस बहाने बीजेपी पर निशाना साध रही है. कांग्रेस यूपी और उत्तराखंड में में भाजपा की स्थिति पर सवाल खड़े कर रही है और एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से शिवराज सिंह चौहान का वीडियो शेयर किया है.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से अपने ट्वीटर एकाउंट में एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान कह रहे हैं कि ‘उत्तराखंड में भाजपा तो गई’। हरीश रावत का दावा है कि भाजपा ने उत्तराखंड में अपनी हार स्वीकार कर ली है। वह कहते हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस के साथ भाजपा का कड़ा मुकाबला है। चौहान की ओर से इसपर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अल्मोड़ा और रुड़की में चुनावी प्रचार के बाद चौहान का वीडियो सामने आया है।