हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं. पहले घंटे की वोटिंग में 5.3 फीसद मतदान दर्ज किया गया, जिसके बाद वोटिंग में तेजी देखी गई है. अब 11 बजे तक 17.98 फीसद मदतान हो गया है. बता दें कि हिमाचल की कुल 68 विधानसभा सीटों पर इस बार 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बार इन सीटों पर कुल 55 लाख 92 हजार 882 वोटर मतदान करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल में 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता वोट डालेंगे। इसके साथ ही राज्य में 67,559 सर्विस वोटर, 56,501 दिव्यांग और 22 एनआरआइ वोटर भी हैं.
हिमाचल प्रदेश में एक चरण में ही चुनाव हो रहा है और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। राज्य में आज मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बार हिमाचल प्रदेश में लिए 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
11 बजे तक कहां कितना मतदान…
विधानसभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत…
चुराह 10.3 प्रतिशत
भरमौर 6.79 प्रतिशत
चंबा 12.64 प्रतिशत
डलहौजी 14.7 प्रतिशत
भटियात 16.5 प्रतिशत
नूरपुर 20. 1 प्रतिशत
इंदौरा 10.00 प्रतिशत
फतेहपुर 20. 08 प्रतिशत
जवाली 15.00 प्रतिशत
देहरा 22.57 प्रतिशत
जस्वां परागपुर 10 प्रतिशत
ज्वालामुखी 15.16 प्रतिशत
जयसिंहपुर 17.12 प्रतिशत
सुलह 11.05 प्रतिशत
नगरोटा 11.05 प्रतिशत
कांगड़ा 24.00 प्रतिशत
शाहपुर 11.00 प्रतिशत
धर्मशाला 15.23 प्रतिशत
पालमपुर 21.82 प्रतिशत
बैजनाथ 13.16 प्रतिशत
लाहुल-स्पीति 05.00 प्रतिशत
मनाली 17.05 प्रतिशत
कुल्लू 14.00 प्रतिशत
बंजार 11.00 प्रतिशत
आनी 15.06 प्रतिशत
करसोग 23.44 प्रतिशत
सुंदरनगर 23.03 प्रतिशत
नाचन 13.00 प्रतिशत
सिराज 23.00 प्रतिशत
द्रंग 23.00 प्रतिशत
जोगेंद्रनगर 24.00 प्रतिशत
धर्मपुर 22 प्रतिशत
मंडी 24.34 प्रतिशत
बल्ह 23.00 प्रतिशत
सरकाघाट 20.58 प्रतिशत
भोरंज 11.00 प्रतिशत
सुजानपुर 24.00 प्रतिशत
हमीरपुर 22.01 प्रतिशत
बड़सर 25.09 प्रतिशत
नादौन 15.71 प्रतिशत
चिंतपूर्णी 22.05 प्रतिशत
गगरेट 20.11 प्रतिशत
हरोली 20.01 प्रतिशत
ऊना 21.94 प्रतिशत
कुटलैहड़ 15.00 प्रतिशत
झंडुता 29.56 प्रतिशत
घुमारवी 12.00 प्रतिशत
बिलासपुर 12.18 प्रतिशत
श्रीनयनादेवी जी 11.78 प्रतिशत
अर्की 21.00 प्रतिशत
नालागढ़ 21.15 प्रतिशत
दृून 13.42 प्रतिशत
सोलन 22.33 प्रतिशत
कसौली 24.07 प्रतिशत
पच्छाद 24.55 प्रतिशत
नाहन 21.51 प्रतिशत
श्री रेणुका जी 19.05 प्रतिशत
पावंटा साहिब 19.89 प्रतिशत
शिलाई 23.01 प्रतिशत
चौपाल 14.06 प्रतिशत
ठियोग 21.00 प्रतिशत
कसुमप्टी 14.00 प्रतिशत
शिमला 19.06 प्रतिशत
शिमला ग्रामीण 15.00 प्रतिशत
जुब्बलकोटखाई 24.85 प्रतिशत
रामपुर 11.09 प्रतिशत
रोहड़ू 22.51 प्रतिशत
किन्नौर 20.00 प्रतिशत