पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 4 दिन बाद मतदान होना है। इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल जैसी मुख्य पार्टियां पूरे दम-खम से मैदान में हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी समर्थक है, वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं। जब मैं उनसे साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह या तो पंजाब राज्य का सीएम बनेगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनेगा।
पूर्व आप नेता ने कहा कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। जहां तक पंजाब की बात है तो यह कोई राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए। तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।