डेस्क। हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने पर बल दे रही है। अब जिला परिषद की निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। इसी के साथ रिटायर्ड सेना के जवान और RSS नेता सुरेंद्र सिंह, नसीब सिंह समेत कई नेताओं ने पार्टी जॉइन की है। चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने इन सभी पार्टी जॉइन करवाई है, जिसको लेकर ट्वीट भी किया गया है।
आप में जुड़ने के बाद इन्होंने आप की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के गुड गवर्नेंस को मुख्य वजह बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब के बाद अब हिमाचल में भी जनता बदलाव चाहती है और जिसके लिए अब वो पूरी तरह से तैयार है। आने वाले समय में हिमाचल की जनता पिछले साढ़े चार सालों से भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर अब आप का साथ पूरी तरह से देने की तैयारी कर चुकी है।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज भले ही आप के डर से इनके राष्ट्रीय नेता हिमाचल में लगातार डटे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता लगातार आम आदमी पार्टी में अपना भरोसा जता रही है। अब आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। जिससे भाजपा को करारा झटका लगा है।