उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। पहले दो घंटे में वोटिंग की रफ्तार धीमी दिखी। सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.95 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगीं है।
अलीगढ़ में चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की फिसलकर गिरने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि नाक में चोट लगने से मौत हुई है। खैर सीट के टप्पल में मतदान कराने आए होमगार्ड जगतराम निवासी भावनपुर सिद्धार्थ नगर की मौत हुई है। एसओ ने इसकी पुष्टि की है।
बिलासपुर के चुहरपुर गांव में धीमी वोटिंग की सूचना और वीडियो वायरल होने पर मौके पर पड़ताल की गई। ग्रामीण धीमी वोटिंग का आरोप लगा रहे थे, हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि वोटिंग धीमी नहीं है। वहीं, दनकौर के चुहरपुर गांव में बुजुर्ग अमजद को परिजन मतदान कराने ले गए। अमजद को आंखों से दिखाी नहीं देता है।
आगरा के एत्मादपुर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग देवेंद्र ने वोट डाला। छावनी विधानसभा में परिषदीय विद्यालय में स्थित बूथ पर दिव्यांग नेकराम ने मतदान किया।
गौतमबुद्धनगर जिले की तीनों विधानसभा में मॉक पोल के दौरान 33 वीवी पैट, 26 कंट्रोल यूनिट और 20 बैलेट यूनिट बदली गई है। दनकौर के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में बूथ संख्या 163 पर 10 मिनट के लिए मशीन खराब होने के कारण मतदान रुका है। भट्टा गांव में मशीन खराब होने के बाद बदली गई है।
ग्रेटर नोएडा में उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर में कोविड-19 के नियमों का मतदान के दौरान पालन नहीं किया जा रहा है। ना ही टेंपरेचर मापने की मशीन है, और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था। बिलासपुर स्थित शिवराज शर्मा इंटर कॉलेज में वोट डालने के लिए मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बिलासपुर के राजेंद्र इंटर कॉलेज में मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं।