उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने दूसरे बीर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. योगी सरकार का मंत्रिमंडल इतना बड़ा है कि मंच से 4-4 मंत्री एक साथ शपथ लेते हुए नजर आए. योगी आदित्यनाथ सरकार में केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. 5 महिला मंत्रियों के साथ कुल 52 मंत्री योगी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभाली है। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने सभी नेताओं से मुलाकात की। साथ ही नेताओं के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। स्टेडियम में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान पूरा स्टेडियम भारत माता की जय, वंदे मातरम, योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजता रहा।