वेयरेबल डिवाइस मेकर Huami ने भारत में रेट्रो स्टाइल स्मार्ट वॉच Amazfit Neo लॉन्च किया है। इसकी क़ीमत 2 हजार 499 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि ये वॉच 28 दिन तक की बैटरी बैकअप देगी।Amazfit Neo में मोनोक्रोम ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्ट वॉच में फ़िज़िकल बटन्स दिए गए हैं जो नेविगेशन के लिए यूज किए जा सकते हैं। ये स्मार्ट वॉच 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट है।Amazfit Neo में हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है जो ऑटोमॉटिक हार्ट रेट मॉनिटर करेगा।
इसमें पर्सनल ऐक्टिविटी इंटेलिजेंस फ़ीचर भी दिया गया हैAmazfit Neo की बिक्री भारत में 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, पेटीएम, टाटा क्लिक सहित Amazfit वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं।Amazfit Neo को ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
इस वॉच में डीप सलीम मॉनिटर, लाइट स्लीप मॉनिटर से केर रैपिड आई मूवमेंट जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं।Amazfit Neo में तीन स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इनमें वॉकिंग, रनिंग और साइकलिंग शामिल है। इसकी डिस्प्ले 1।2 इंच की है और ये मोनोक्रोम डिस्प्ले हैAmazfit Neo में Bluetooth 5।0 की कनेक्टिविटी दी गई है। इसे आप एंड्रॉयड या आईफोन के सात कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक़ इसमें PAI असेसमेंट फ़ीचर भी दिया गया है।