Follow Us:

बजाज ऑटो ने लॉन्च किया Platina 110 cc का नया मॉडल, कई बाईक्स को देगा टक्कर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बजाज ऑटो ने अपनी Platina के नए 110 cc मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 49,197 रखी है। Platina 110 का मुकाबला भारतीय बाजार में Hero Passion Pro 110, Honda CD 110 Dream DX और TVS Radeon जैसी बाइक्स से रहेगा।

नई Bajaj Platina 110 में कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स जैसे- स्टैंडर्ड तौर पर ट्यूबलेस टायर्स, डुअल स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग और नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर्स और स्टैंडर्ड एंटी-स्किड ब्रेक्स दिए गए हैं।

मैकेनिकल तौर पर बात करें तो Platina 110 में नया 115 cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड मोटर दिया गया है। जो 7000 rpm पर 8.4 bhp का पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। गौर करने वाली बात ये है कि Platina 110 अपने क्लास में बाकी बाइक्स की तुलना में सबसे ज्यादा टॉर्क पैदा करने वाली बाइक है।

इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 130 mm ड्रम यूनिट और बैक में 110 mm ड्रम यूनिट ही दिया गया है। यहां अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है।

इसकी लुक की बात करें तो नई  Bajaj Platina 110 काफी हद तक Platina 100 ES की तरह ही नजर आती है। इसमें हेडलैम्प के ऊपर अलग से LED डेटाइम रनिंग लैम्प (DRL) दिया गया है। साथ ही यहां ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ग्रैब रेल और ब्लैक मिरर्स भी दिए गए हैं।

इस बाइक को तीन कलर कॉम्बिनेशन- ग्रे डिकल्स के साथ इबोनी ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ इबोनी ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड में उतारा गया है।