<p>CFMoto कंपनी भारत में अपने पैर जमाने वाली है और चार नई बाइक के साथ बिजनेस शुरु करने वाली है। यह कंपनी भारत में 4 जुलाई को अपना मोटरसाइकल लाइन-अप लॉन्च करने वाली थी जिसे अब 19 जुलाई 2019 को पेश करेगी। चीन की इस मोटरसाइकल कंपनी ने बेंगलुरु की AMW मोटरसाइकल से टाइ-अप किया है जिससे भारतीय बाज़ार में कंपनी अपने पैर जमा सके। भारत में CFMoto चार मोटरसाइकल के साथ बिज़नेस शुरू करेगी जिनमें 300NK, 650NK, 650MT और 650GT शामिल हैं। पहले ही समय पर तय लॉन्च मुंबई में भारी बारिश के चलते आगे बढ़ाया गया था और अब कंपनी इस लॉन्च इवेंट को बेंगलुरु में आयोजित करेगी।</p>
<p>इस बाइक को ऑस्ट्रेलिया में डिज़ाइन किया गया है और चीन में इनका उत्पादन किया गया है। कंपनी भारत में इन चारों बाइक्स को पूरी तरह नॉक्ड डाउन यूनिट के तौर पर भारत में लॉन्च करेगी। CFMoto इन बाइक्स को असेंबल करने के लिए बेंगलुरू के नज़दीक एक प्रोडक्शन फैसिलिटी तैयार कर रही है। जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 10,000 यूनिट होगी। कंपनी की एंट्री लेवल मोटरसाइकल में 292.4cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 33 bhp पावर और 20.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।</p>
<p>बाइक में LED हैडलैंप, TFT स्क्रीन, USD फोर्क्स, पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक्स, डुअल-चैनल ABS दिया गया है। इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 2 से 2.5 लाख रुपए है। CFMoto की 650MT, 650GT और 650NK के साथ 649cc का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है जो अलग-अलग पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। बता दें कि भारतीय बाज़ार में कंपनी के बाइक लाइन-अप का मुकाबला करने के लिए बड़े ब्रांड्स की धुरंधर बाइक्स पहले से मौजूद हैं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3649).jpeg” style=”height:340px; width:640px” /></p>
<p> </p>
<p> </p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…