Follow Us:

फेसबुक-इंस्टाग्राम हुआ डाउन, दुनियाभर के यूजर्स को हुई परेशानी

समाचार फर्स्ट |

कल यानी शनिवार शाम को सोशल मीडिया यूजर्स को उस वक्त परेशान हो गए जब इन दोनों सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लैटफॉर्म्स ने काम करना बंद कर दिया था। कई सारे यूजर्स के मुताबिक, सोशल मीडिया की दिग्गज फेसबुक के यूजर्स ना तो डेस्कटॉप से ना ही मोबाइल ऐप से फेसबुक पर लॉग-इन कर पा रहे थे। हालांकि, थोड़ी देर में ही यह दिक्कत समाप्त हो गई और फेसबुक सामान्य तरीके से काम करने लगा।

फेसबुक लॉग-इन लोग भी जब अपनी वॉल पर कुछ पोस्ट करने की कोशिश कर रहे थे तो वह भी बार-बार एरर बता रहा था। मेसेज लिख के आ रहा था, 'हम आपकी पोस्ट अपडेट नहीं कर सकते हैं।' इसके आगे दो ऑप्शन आ रहे थे, 'पोस्ट एडिट करें और प्रॉब्लम रिपोर्ट करें।' इसके अलावा कुछ यूजर्स को लाइक और कॉमेंट करने में भी दिक्कत आ रही थी। इसके कारणों के बारे में नहीं पता चल पाया है।

इसके अलावा फेसबुक की ही फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने भी काम करना बंद कर दिया था। एक वेबसाइट के अनुसार भारत और अमेरिका जैसे कई अन्य देशों में इंस्टाग्राम ऐप में यूजर्स लॉग-इन नहीं कर पा रहे थे। कई यूजर्स को न्यूजफीड रिफ्रेश करने में भी दिक्कत आ रही थी।