Follow Us:

Jio को टक्कर देने के लिए Google ने 500 रुपये में लॉन्च किया 4G फोन

समाचार फर्स्ट |

गूगल ने काईओएस के साथ WizPhone WP600 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फोन की खास बात ये है कि ये फोन रिलायंस जियो के फोन को टक्कर देगा। दोनों फोन एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जो काईओएस है। वहीं गूगल फोन की अगर बात करें तो फोन में कई सारे एप्स को शामिल किया गया है जिसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स, गूगल सर्च और दूसरी चीजों को शामिल किया गया है।

इस फोन की भारत में कीमत 500 रुपये होगी। हालांकि गूगल की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

आइए जानें फोन के फीचर के बारे में-

इस फोन को फीचर की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 512एमबी का रैम दिया गया है। फोन जीयो की तरह ही काईओएस पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें वीजीए कैमरा दिया गया है। इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में IDR 99,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है।