Follow Us:

2 डिस्प्ले और 2024GB मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

HTC के HTC U ultra का स्पेशल एडिशन लॉन्च हो गया है। इस फोन की खास बात ये है कि  इसमें 2 डिस्प्ले दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसकी डिस्प्ले का जो ग्लास है वह नीले रंग का है। कंपनी के मुताबिक, इसे बहुत ही मजबूत बनाया गया है।

इसके कलर्स की बात करें तो यह ब्लू, ब्लैक, पिंक और सफेद रंग में मिलेगा। HTC U अल्ट्रा मेटल और ग्लास यूनीबॉडी डिजाइन से बना है।

ये हैं HTC U ultra के स्पेशल फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच का LCD 5 डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2560×1440Pixel है। फोन का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 और सैफायर ग्लास से कोटेड है। इसमें 150×1040 Pixel रेजोल्यूशन वाला एक दूसरा डिस्प्ले भी दिया गया है। सेकंडरी डिस्प्ले पर अलर्ट और नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं।

2TB तक बढ़ा सकते हैं मेमोरी
इस स्मार्टफोन क्वालकॉम 821 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा भी है खास
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP का अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 अर्पचर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन उपलब्ध है। HTC यू अल्ट्रा में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा ​है। एंड्रॉइड 7.0 नोगट पर काम करता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर Type-c सपोर्ट, Fingerprint sensor, bluetooth, NFC और Wi-Fi दिए गए हैं।

पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000mAH की बैटरी दी गई है। HTC यू अल्ट्रा में वॉइस इनेबल सर्च सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4 माइक्रोफोन शामिल हैं। जिनकी मदद से आसानी से वॉइस कमांड देकर डिवाइस को अनलॉक किया जा सकता है। HTC U अल्ट्रा में कंपनी ने HTC के सेंस artificial intelligence प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है। इसे इंटरनेशनल मार्केट में कब उतारा जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसकी कीमत 62,000 रुपए है।