<p>Nubia Z20 को डुअल डिस्प्ले एक्सपीरियंस के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। नूबिया के इस फ्लैगशिप फोन के फ्रंट पैनल पर बिना नॉच के साथ कर्व्ड-एज़ डिस्प्ले है, फोन के पिछले हिस्से पर फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है। बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है, इसका इस्तेमाल लैंडस्केप शॉट्स के साथ-साथ सेल्फी लेने के लिए भी किया जा सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 512GB तक स्टोरेज है। नूबिया ज़ेड20 चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, हालांकि इसके ग्लोबल लॉन्च की घोषणा होनी अभी बाकी है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>Nubia Z20 की कीमत</strong></span></p>
<p>चीनी मार्केट में Nubia Z20 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन यानि लगभग 35,200 रुपये, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,699 चीनी युआन यानि लगभग 37,200 रुपये है। इसके 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,199 चीनी युआन यानि लगभग 42,200 रुपये तय की गई है। कंपनी ने चीन में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं, साथ ही ई-कॉमर्स पोर्टल Jingdong Mall, Suning और Tmall भी हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर ले रहे हैं। हैंडसेट की बिक्री चीन में 16 अगस्त से शुरू हो जाएगी।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>Nubia Z20 स्पेसिफिकेशन्स</strong></span></p>
<p>डुअल-सिम (नैनो) वाला नूबिया ज़ेड 20 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित नूबिया यूआई पर चलता है और इसमें दो डिस्प्ले पैनल हैं जो फ्रंट और बैक पर उपलब्ध हैं। फोन में 6.42 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, बैक पैनल पर 5.1 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.94 प्रतिशत है।</p>
<p>एन्हांस्ड ग्राफिक्स अनुभव देने के लिए यह फोन डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 512GB तक यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। फोन के फ्रंट पैनल पर अलग से सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप ही सेल्फी खींचने के लिए काम आता है।</p>
<p>फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और टेलीफोटो लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। कैमरा 3x लॉसलेस ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, Wi-Fi 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।</p>
Violence against women awareness campaign: 25 नवंबर को विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के…
RS Bali Refutes BJP’s False Allegations with Solid Data: हाईकोर्ट में राहत मिलने के…
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…