<p>हिमाचल के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में इन दिनों श्रावण अष्टी मेलों की धूम है। हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इनके साथ-साथ ही मंदिरों में जेबकतरों के गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं जो भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं की जेबें साफ कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी में देखने को मिला। जहां एक जेबकतरे में पंजाब से आए श्रद्धालु की जेब काट डाली। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसकी सहायता से पुलिस इस जेबकतरे को पकड़ने में सफल हुई।</p>
<p>जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिला के मलेरकोटला के रहने वाले संजय कुमार अपने परिवार सहित मां के दरबार में माथा टेकने के पहुंचे थे। जैसे ही वह मंदिर की मुख्य लाइन में जा रहे थे उनके पीछे एक युवक छोटी बच्ची को उठाए हुए उनके पीछे-पीछे चल रहा था। संजय ने कई बार उसे कहा कि आगे हो जा या पीछे हो जा लेकिन युवक उनके साथ-साथ चलता रहा। इस दौरान बड़ी होशयारी से उसने भीड़ का फायदा उठाते हुए संजय की कुमार के पैसे, गाड़ी की आरसी और पहचान पत्र आधार कार्ड एटीएम कार्ड सब कुछ निकाल लिया।</p>
<p>जब संजय को अपनी जेब कटने का पता चला तो उसने इसकी शिकायत मंदिर मे खड़े सुरक्षाकर्मियों से की। सुरक्षाकर्मियों ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें एक युवक जो की बच्चे के साथ था उस पर शक हुआ और फिर चोरी करता हुआ युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसकी फोटो देखकर फिर श्रद्धालु महिलाएं उसको देखने के लिए मंदिर परिसर गई । श्रद्धालु महिलाओं को बह दोबारा फिर लाइनों में घुसते हुए दिखाई दिया। उस युवक को और उसकी लड़की को श्रद्धालु महिलाओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संजय शर्मा ने बताया की पुलिस इस मामले गहनता से छानबीन कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…