भारत में एसयूवी गाड़ियों का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। बाजार में कई सस्ती एसयूवी मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है और यह 20Kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है। हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह Nissan Magnite है। सेफ्टी की बात करें तो Global NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
निसान मैग्नाइट एसयूवी कुल 6 ट्रिम्स XE, XL, XV Executive, XV, XV Premium, और XV Premium (O) में आती है। इसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से 10.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। यह दो पेट्रोल इंजन और ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड 1-लीटर (72PS/96Nm) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS/160Nm) इंजन दिया गया है। पहला इंजन सिर्फ 5-स्पीड एमटी और दूसरा इंजन 5-स्पीड एमटी के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन से भी जुड़ा है। पहला इंजन 18.75 kmpl और दूसरा इंजन 20.0 kmpl तक का माइलेज देता है।
इसमें Z-शेप्ड डीआरएल के साथ LED डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैंप और नीचे एलईडी फॉगलैंप दिए गए हैं। साइड में आपको 16-इंच के पहिये, फंक्शनल रूफ रेल्स और ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स दिए हैं। पीछे रियर डिफॉगर, पार्किंग सेंसर के साथ रियर-व्यू कैमरा मिलता है। गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा की सुविधा है, हालांकि इसमें सनरूफ का फीचर मिसिंग है। इसका मुकाबला Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Vitara Brezza और Renault Kiger जैसी गाड़ियों के साथ है।
इंटीरियर की बात करें तो 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। कार में कप और बॉटल होल्डर, 10-लीटर ग्लोव बॉक्स, सेंटर आर्मरेस्ट स्टोरेज जैसे बहुत सारे स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी हैं। इसके स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट, क्रूज़ फंक्शन और टेलीफोन कंट्रोल स्विच हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में 7 इंच का डिस्प्ले है। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी, एंटी-रोल बार, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स हैं।
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…