<p>हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर जल्द ही मार्केट में अपनी 9X सीरीज़ के नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगा। 23 जुलाई को Honor 9X और Honor 9X Pro को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। न्यूज़ वेबसाइट GSM अरिना ने जानकारी दी है कि कंपनी ने वीबो पर तीन रियर कैमरे से लैस हॉनर 9एक्स की तस्वीरें आधिकारिक की हैं। हाल ही में दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए थे। स्पेसिफिकेशन टीना के ज़रिए लीक हुए थे।</p>
<p>दोनों ही स्मार्टफोन 6.59 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएंगे। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9। इन स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे होंगे। लेकिन सेंसर्स अलग-अलग होंगे। हॉनर 9X प्रो में पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा।</p>
<p>हॉनर 9एक्स में पिछले हिस्से पर 24 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स होने की उम्मीद है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। दोनों ही स्मार्टफोन 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस होंगे। ये एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेंगे। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट भी होगा। फोन का डाइमेंशन 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर होने का दावा है और इसका वज़न 206 ग्राम होगा। इसके अलावा हॉनर 9X सीरीज़ के फोन में किरिन 810 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। इस खास प्रोसेसर के साथ आने वाले ये शुरुआती हॉनर हैंडसेट होंगे।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3861).jpeg” style=”height:444px; width:800px” /></p>
Bishnoi Lions Hindu Dharma: मंडी के पडडल मैदान में चल रहे श्रीरामाचार्या महायज्ञ में शिरकत…
Annual Prize Distribution: डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 2024-25 का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम…
Ballaa Ballaa App Private Car: देव भूमि टैक्सी यूनियन मंडी ने बल्ला बल्ला ऐप के…
Nahan Cricket Tournament: नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में धारटीधार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात…
Archit Sood Photography completes a successful decade in the wedding photography industry. Collaboration with…
मुंबई में हिमाचल मित्र मंडल का 73वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित, जिसमें हिमाचल प्रदेश पर्यटन…