ऑटो & टेक

वैगनआर कार बनी ग्राहकों की पहली पसंद, कम बजट में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स

मारुति सुजुकी वैगनआर की मांग भारतीय ग्राहकों के बीच कभी नहीं घटी और पिछले दो महीने यानी नवंबर और दिसंबर 2021 में ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी रही. दिसंबर में ये कार मारुति की ही बलेनो और स्विफ्ट के अलावा ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा पंच जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए बिक्री में नंबर वन बनी है.

मारुति सुजुकी वैगनआर के अलावा कंपनी की ही ऑल्टो भी जबरदस्त बिक्री वाली कार है जो करीब दो दशक से ग्राहकों का सबसे ज्यादा दिल जीतती आई है. 17 साल से भी ज्यादा समय तक ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी रही.

बिक्री के आंकड़े पर नजर डालें तो मारुति सुजुकी वैगनआर की दिसंबर में कुल 19,729 यूनिट बिकी हैं जो संख्या दिसंबर 2020 में 17,684 यूनिट पर सिमट गई थी. ऐसे में साल-दर-साल बिक्री में कंपनी ने 11.56 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.

बिक्री में पिछले दो महीने से भारती में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर ही है, इससे पहले जून 2021 में भी ये बेस्ट सेलिंग कार बनी थी. नवंबर 2021 में इस कार की बिक्री 2020 में इसी महीने के मुकाबले 3.6 प्रतिशत ज्यादा थी. भारत में इस कार की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.93 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 6.46 लाख रुपये तक जाती है.

मारुति सुजुकी ने वैगनआर हैचबैक को दो पेट्रोल इंजन देने के अलावा सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया है. इसका पहला इंजन 1-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 67.05 बीएचपी ताकत और 90 एनएम पीकक टॉर्क जनरेट करता है, वहां इसका 1.2-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन 81.8 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

ये दोनों इंजन मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन विकल्पों में आते हैं. कम दमदार वेरिएंट का माइलेज 21.79 किमी/लीटर है, दमदार मॉडल एक लीटर पेट्रोल में 20.52 किमी तक चलाया जा सकता है. अंत में सीएनजी मॉडल 32.52 किमी/किग्रा तक माइलेज देता है.

Samachar First

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

59 mins ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

1 hour ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

1 hour ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

2 hours ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

17 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

17 hours ago